Tuesday 24 November 2015

बेलसंड में जीत का जश्न


बेलसंड. महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी सुनीता सिंह के जीत पर सोमवार को समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। जुलूस विधान सभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के कई गावों में घुमी।जुलूस में दर्जनों मोटरसाईकिल पर समर्थक सवार होकर नीतीश कुमार व सुनीता सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए मिठाईयां भी बांटी। जुलूस का नेतृत्व जदयू के वरीय नेता राणा रंधीर सिंह चौहान कर रहे थे। इसमें जदयू नेता नागेंद्र झा, महागठबंधन के नेता रामप्रवेश भगत, नवीन कुमार राजन, रामबाबू यादव, शशीभूषण सिंह, मनीष कुमार सिंह, मो. जुबैर आलम, श्याम सहनी, अरूण कुमार सिंह, कौशल सिंह, मदन सिंह आदि शामिल थे। विजय जुलूस प्रखंड क्षेत्र में भी निकाला गया। जदयू कार्यकर्ता श्री चौहान को पमरा पुल चौक पर फूल माला से लाद कर विजय जुलूस के साथ क्षेत्र के लिए रवाना हुए। विजय जुलूस देमा, पशुरामपुर, परसौनी प्रखंड मुख्यालय, तरखैली होते हुए बेलसंड मुख्यालय के लिए रवाना हुआ।इस दौरान समर्थकों ने नीतीश कुमार, लालू यादव एवं राहुल गांधी का नारा लगा रहे थे। जदयू के वरिष्ठ नेता श्री चौहान लोगों से मिलकर पार्टी की जीत पर बधाई दी। कहा की सभी वर्ग के लोगों के आशीर्वाद एवं मत से श्रीमती चौहान जीतने में कामयाब हुए हैं। वे अधूरे कार्यो को आगे बढ़ायेंगे। इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामचंन्द्र मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शत्रुध्न मिश्र सहित हजारों कार्यकर्ता थे।


Sunday 12 July 2015

नागेंद्र झा का प्रयास रंग लाया,बेलसंड में बनेगा बस स्टैंड

बेलसंड। आखिरकार बेलसंड नगर पंचायत के डुमरिया घाट के निकट बस पड़ाव की कवायद शुरू हो गई है। जदयू के वरीय नेता राणा रंधीर सिंह चौहान ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। एक करोड़ 96 लाख की लागत से बस पड़ाव का निर्माण किया जाना है। इसके तहत यात्री शेड, चार काउंटर, शौचालय, लाइट व दुकानों का निर्माण व स्थल उन्नयन का कार्य कराया जाएगा। समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि बस पड़ाव के अभाव में सड़क किनारे बसों के लगे रहने से नगर पंचायत में जाम की स्थिति बनी रहती थी। स्थानीय लोगों द्वारा बस पड़ाव निर्माण की मांग लगातार की जा रही थी। इसको देखते हुए नीतीश सरकार ने बेलसंड के निवर्तमान मुख्य पार्षद नागेंद्र झा की मांग को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि बेलसंड में बस स्टैंड के निर्माण को हुई बैठक का मुख्य पार्षद नथुनी आलम सहित कई पार्षदों ने विरोध किया था और बैठक से बर्हिगमन किया था। इस विरोध की खबर दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान सहित अन्य समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी थी। आखिरकार उस दिन के प्रयास का परिणाम आज बेलसंड की जनता के सामने है। उद्घाटन मौके पर जब मुख्य पार्षद नथुनी आलम को बैठने का इशारा किया गया तो वे शर्मा गए क्योंकि इसी योजना का विरोध उन्होंने अपने गुट के साथ किया था। भूमि पूजन का कार्य जदयू के वरिष्ठ नेता राणा रंधीर सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया। शिलान्यास के दौरान बेलसंड नगर पंचायत मुख्य पार्षद नथुनी आलम,निवर्तमान मुख्य पार्षद नागेंद्र झा पूजा पर साथ बैठे थे। लगभग दो एकड़ में बस स्टैंड का निर्माण संवेदक दीलिप कुमार मिश्र द्वारा किया जाएगा। बस सटैंड में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं का निर्माण किया जाएगा। बस स्टैंड के भूमि पूजन के अवसर पर संवेदक प्रतिनिधि डा. बालमुकुंद, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रामप्रवेश भगत, नगर पंचायत बेलसंड के मुख्य पार्षद नथुनी आलम, पूर्व मुख्य पार्षद नागेंद्र झा, प्रखंड प्रमुख अनील कुमार गुप्ता, मुखिया द्वय शशीभूषण सिंह व मो. मुस्ताक, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह,कौशल किशोर सिंह, अशोक कुमार सिंह, महेश मांझी, रामबाबू यादव, श्यामबाबू प्रसाद, अजय कुमार, सुजीत कुमार सिंह, साकेत कुमार, सुनिल कुमार सिंह, दिलिप कुमार सिंह, अनील मिश्र, सुजीत कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे। डुमरिया घाट के निकट बस स्टैंड के निर्माण होने से क्षेत्र का विकास गति तेज होगा। इससे कई गांवों के लोंगों को लाभ होगा। आवागमन होने से क्षेत्र में व्यापार का विकास होगा। आवागमन की सुविधा मिलेगी। टेंम्पू रिक्सा आने जाने लगेगा। जिससे रोजगार का विकास होगा। क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगी। बस स्टैंड के निर्माण होने से विगत कई वर्षो से आवागमन में हो रही परेशानी से जनता को निजात मिलेगी।

कंसार में घर-घर दस्तक


शनिवार को भी घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत राणा रणधीर सिंह चौहान के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं का बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र के पंचायतों का दौरा जारी रहा। जदयू कार्यकर्ताओं ने कंसार पंचायत में घर-घर दस्तक देकर नीतीश कुमार द्वारा दस वर्षों में कराए गए विकाय कार्यों की जानकारी लोगों को देते हुए फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। श्री चौहान ने कहा कि दस वर्षों में बिहार का सर्वांगिन विकास हुआ है, जिसकी चर्चा विदेश में भी की जा रही है। इसलिए बिहार के हित में एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना जरूरी है। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश भगत,मनीष कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता नागेन्द्र झा,नथुनी आलम,  शंभू साह, सुजीत कुमार प्यारे, गगनदेव पासवान, भूषण चौधरी, शशि भूषण कुमार सिंह, धमेन्द्र कुमार सिंह, मो. मुस्ताक, मो. जुबैर आलम, जगरनाथ राय व राम बाबू राय आदि मौजूद थे।

Thursday 5 December 2013

प्रोजेक्ट को लेकर जनता ने जताई खुशी

बेलसंड के लोगों के लिए वह रूत आ ही गई। आखिरकार जवाहरलाल शहरी मलीन बस्ती योजना के तहत बनने वाले मकान को हरी झंडी मिल गई है। इस योजना के तहत बेलसंड नगर पंचायत में 1487 मकान बनाने की योजना है। इन मकानों का क्षेत्रफल 300 से 320 स्कावयर फूट होगा। इस मकान में दो बेडरूम सहित गैलरी, सीढ़ी होगा। बालकनी बनाने वाले इसमें थोड़ा बहुत अपने जगह के हिसाब से बनवा सकते हैं। काफी समय पहले केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दिया था लेकिन राज्य सरकार के ढीले रवैये के कारण इसमें देरी हो रही थी। लेकिन आखिरकार वह समय आ ही गया। बेलसंड के चेयरमैन ने पांच साल पहले इस योजना के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करके इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए जोर लगाया था। उनके इस अथक प्रयास से इस योजना धरातल पर उतरा। चेयरमैन चुनाव के समय उन्होंने लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही काम प्रारंभ करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा।
 इस संबंध में बेलसंड डाट कॉम के संवाददाता ने जब उनसे पूछा तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के समय ही बेलसंड नगर पंचायत के लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही बेलसंड को स्वर्ग बना दूंगा। आज वह घड़ी आ गई। इस प्रोजेक्ट के बारे में बेलसंड डाट कॉम के संवाददाता ने जब वार्ड नं. 3 के निवासी रामबाबू प्रसाद से की तो उन्होंने कहा कि नागेंद्र बाबा से यहीं उम्मीद थी। रामबाबू प्रसाद ने कहा कि आज बेलसंड इस प्रोजेक्ट पर नजरें गड़ाए बैठा था। लोगों का सपना पूरा होने को है। बेलसंड नगर पंचायत वार्ड नं. 7 के मो. सलीम का कहना है कि आपके माध्यम से हमे इसके बारे में पता चला। यह तो होना ही था। बेलसंड का चेयरमैन ईमानदार छवि के हैं। उनमें जाति-पाती का थोड़ा भी असर नहीं है। वे विचारों से ब्राम्ö है। वहीं वार्ड नं. 9 व चेयरमैन के क्षेत्र के निवासी गोरख पासवान ने कहा कि पंडिजी को सब हल्का में ले रहलई ह। बाबा कमाल कर दिलई। जुग-जुग जीयू ये बेलसंड के बाबू। बेलसंड नगर पंचायत वार्ड न. 13 के लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि बाबा में असीम ऊर्जा है। हमलोग जवान होकर भी ऐसी ऊर्जा नहंी दिखा सकते है। लेकिन नाग्रेंद्र बाबा में असीम ऊर्जा है। उन्होंने विपक्षियों को चारो खाने चित कर दिया है। वार्ड न. 1 के निवासी महेश झा ने कहा कि यह बेलसंड का सौभाग्य है कि उन्होंने नागेंद्र झा जैसा चेयरमैन पाया। कुछ लोग कहते थे कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। लेकिन मेरा मन कहता था कि नागेंद्र झा साधारण व्यक्तित्व का मालिक नहीं है। वह जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देते हैं। वहीं ऊर्जा काम आई और आज यह प्रोजेक्ट का धरातल पर उतरने को तैयार है। वार्ड नं. 2 के निवासी रमई पासवान ने कहा कि बबा ने सब कुछ पूरा देहली। अब घर बने के इंतजार हये। बबा के बच्चा सब के मन से आशिर्वाद।

मकान बनाने को हरी झंडी

आइएचएसडीपी योजना अन्तर्गत नगर पंचायत बेलसंड के निर्धन 1487 परिवार के गृह निर्माण की शुरुआत 11 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पटना से ही रिमोट से करेंगे। मुशहर टोली में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नागेंद्र झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2010-11 की योजना इस वर्ष के अंत में धरातल पर दिखेगी।

 इसके तहत दो लाख तिरपन हजार की लागत से भवन का निर्माण कराया जाना है। बस्ती में आधारभूत संरचना के तहत पक्की सड़क, नाला व आठ सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन के लिए चयनित लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाना है। इसके बाद कैम्प लगाकर प्रत्येक लाभुकों को प्रथम किस्त के रुप में पांच प्रतिशत, द्वितीय किस्त साढे बारह प्रतिशत, तृतीय किस्त में पच्चीस प्रतिशत, चौथी किस्त में चालीस प्रतिशत व शेष राशि भवन कार्य कराने के बाद रंग रोगन व लकड़ी कार्यो के लिए दिया जाना है। इस योजना के तहत निर्मित भवनों के विद्युतीकरण का कार्य नगर पंचायत, पेयजल की व्यवस्था पीएचईडी व शौचालय निर्माण एनजीओ के माध्यम से कराया जाएगा। समय पर भवन निर्माण पुरा करने वाले लाभुक को नगर पंचायत पुरस्कार स्वरुप अधिक राशि भवन निर्माण के लिए उपलब्ध कराएंगी। मुख्य पार्षद नागेन्द्र झा ने बताया कि इस योजना के तहत नगर पंचायत में महावीर स्थान के निकट, बेलसंड क्लब, पुस्तकालय, पूर्वी मठ के अलावा वार्ड 3, 4, 12 व 13 में 38-38 लाख की लागत से आठ सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। मुशहर टोला में आयोजित बैठक में विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना को स्वीकृत कराने से लेकर धरातल पर लाने में नागेंद्र झा का योगदान है। इस पर नागेंद्र झा ने कहा कि मैंने चेयरमैन का चुनाव ही इसी योजना को लेकर लड़ा था,जो आज पूरा हो गया। श्री झा ने कहा कि इस योजना की बलि के रुप में रामचंद्र सहनी शहीद हो गए। आज वे कापुी खुश होंगे। आखिर उनका सपना पूरा हो गया। श्री झा ने बताया कि बेलसंड की जनता ने मुझे शक्ति दी जिसके बदौलत आज यह योजना धरातल पर आ गई। मौके पर जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश भगत, विनोद पासवान, श्याम सहनी, अशोक कुमार सिंह, महेश माझी, सुजीत कुमार सिंह, गुडडू सहनी, ललन कुमार, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह व गौरी शंकर झा आदि मौजूद थे।

Thursday 5 September 2013

सीएम से कावर नाले की मांग

बेलसंड। सीतामढी नगर परिषद व नगर निकाय के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नगर परिषद व नगर पंचायतों की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। पारित प्रस्ताव के आलोक में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगर परिषद द्वारा लक्ष्मणा नदी की उड़ाही को आवंटन देने, नासी नाला के पुननिर्माण कराने, गुदरी बाजार को आधुनिक मार्केट बनाना आदि शामिल है।

बेलसंड नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने  कावर नाला निर्माण के लिए आवंटन की मांग की गयी। श्री झा ने मांग के बारे में कहा कि कावर नाला बनने से नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था सुदृढ होगी। लोगों को पानी की निकासी में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छोटे निकायों में सफाईकर्मियों की कमी से सफाई व्यवस्था ठीक रखने में दिक्कत होती है क्योंकि उतनी कर्मचरियों की संख्या नहीं होती है। कावर नाला बन जाने से पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो सकेगी। नगर पंचायत बैरगनिया द्वारा वाटर सिवरेज प्लांट व अल्प लागत शौचालय निर्माण के लिए आवंटन की मांग की।  नगर पंचायत डुमरा द्वारा कैलाशपुरी में जलमीनार व शवदाह गृह निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। नगर पंचायत जनकपुररोड में मुक्तिधाम शवगृह, कावर नाला निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इस अवसर पर सुवंश राय, बेलसंड अध्यक्ष नागेंद्र झा के अलावा शिवकुमार प्रसाद, मो. वशीर अंसारी, धनंजय कुमार, रामनंदन मंडल, मनोज कुमार यादव मौजूद थे।

Wednesday 12 June 2013

4 सफाईकर्मचारियों के भरोसे नगर

बेलसंड। कस्बे में सफाई कर्मियों की कमी के चलते बारिश के दिनों में सफाई व्यवस्था का सुदृढ रखने में दिक्कत होती है लेकिन राज्य सरकार के टालमटोल रवैये के कारण आबादी के हिसाब से सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। मात्र चार सफाईकर्मचारियों के भरोसे नगर की सफाई व्यवस्था है। शहर की आबादी के हिसाब से कम-से-कम १५ कर्मचारियों की अतिआवश्यकता है। बेलसंड नगर पंचायत में १३ वार्ड हैं। इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को बेतहर रखने के लिए आबादी के अनुपात में सफाईकर्मचारियों की आवश्यकता है। मात्र ४ कर्मचारियों को किसी तरह शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ रखने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ऐसा कब तक चलेगा? उन्होंने कहा कि नगर पंचायत एक छोटी निकाय होती है जिसमें आय का कोई ज्यादा साधन नही होता है। कम बजट में काम चलाना पड़ता है। मुख्य पार्षद ने बताया कि एक-एक दिन वार्डों को बांट दिया गया है। सफाईकर्मी शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में बेलसंड से अच्छा कोई निकाय हो तो हमें भी बतायें। उन्होंने कहा कि शासन को इस कमी से अवगत करा दिया गया है। हम पार्षदगण भी इस संबंध में कोई उपाय सोच रहे हैं।